मण्डी: अतिरिक्त उपायुक्त मंडी गुरसिमर सिंह ने बताया कि हिमाचल प्रदेश महिला विकास प्रोत्साहन योजना 2013 के अंतर्गत राज्य स्तरीय पुरस्कारों के लिए पात्र व्यक्तियों एवं संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार महिला विकास एवं सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किए जाते हैं।
अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि योजना के तहत पिछले पांच वर्षों के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, खेल, सामाजिक सेवा तथा कला एवं संस्कृति के क्षेत्रों में महिलाओं के विकास एवं सशक्तिकरण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्ति एवं संगठन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन निर्धारित प्रपत्र में समय सीमा के भीतर प्रस्तुत किए जाने हैं।
उन्होंने बताया कि सभी आवेदन जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, मंडी के माध्यम से भेजे जाएंगे। जिला स्तर पर जांच एवं सत्यापन के उपरांत नामांकन उपायुक्त मंडी की संस्तुति सहित महिला एवं बाल विकास विभाग, हिमाचल प्रदेश को 31 दिसंबर 2025 तक भेजे जाएंगे।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभागों से इस योजना की व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने का आग्रह किया है, ताकि अधिक से अधिक पात्र व्यक्ति एवं संस्थाएं इस योजना का लाभ उठा सकें।