सोलन: नौणी विश्वविद्यालय 15 दिसंबर से आयोजित करेगा पौधों की वार्षिक बिक्री
सोलन: नौणी विश्वविद्यालय 15 दिसंबर से आयोजित करेगा पौधों की वार्षिक बिक्री
सोलन: डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी 15 दिसंबर से किसानों के लिए फलों के पौधों की रोपण सामग्री की वार्षिक बिक्री शुरू करेगा। यह बिक्री नौणी के मुख्य परिसर में विश्वविद्यालय की नर्सरियों, कृषि विज्ञान केंद्रों और राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित विश्वविद्यालय के अनुसंधान स्टेशनों पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आयोजित की जाएगी। इस वर्ष, विश्वविद्यालय और अन्य स्टेशनों पर बिक्री के लिए उपलब्ध पौधों की कुल संख्या 1.80 लाख से अधिक है।
इस बिक्री के दौरान किसानों को सेब, कीवी, अनार, खुमानी, आड़ू, नेक्टरीन, चेरी, अखरोट, नाशपाती, प्लम आदि की विभिन्न किस्में उपलब्ध कारवाई जाएंगी। सीडलिंग के साथ सेब के क्लोनल रूट स्टॉक पर तैयार पौधे भी उपलब्ध होनें। लाहौल और स्पीति और पांगी के किसानों की सुविधा के लिए, बजौरा में क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान और प्रशिक्षण स्टेशन से पौधों की बिक्री पहले ही शुरू कर दी गई है। कृषि विज्ञान केंद्र चंबा में फल पौधों की वार्षिक बिक्री की तिथियाँ भी आने वाले दिनों में सूचित की जाएंगी।
राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित विश्वविद्यालय के विभिन्न कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) और अनुसंधान स्टेशन भी 15 दिसंबर से पौधों की बिक्री आरंभ करेंगे। विवि की ओर से पौधों की रेट लिस्ट अपनी साइट पर अपलोड कर दी गई है.