शिमला में 4 अगस्त को मैराथन

शिमला 14 दिसंबर को विंटर हाफ मैराथन के लिए तैयार, रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर तक

शिमला:पहाड़ों की रानी शिमला 14 दिसंबर को होने वाली शिमला विंटर हाफ मैराथन के लिए तैयार है।यह मैराथन मॉल रोड के पास सीटीओ से शुरू होगी और इसका उद्देश्य पहाड़ों में एक रनिंग कल्चर को बढ़ावा देना है,ताकि प्रतिभागी शिमला की सर्दियों की खूबसूरती के बीच फिटनेस का अनुभव कर सकें।इवेंट में तीन दौड़ कैटेगरी 5 किमी, 10 किमी और हाफ मैराथन होंगी।मुख्य आयोजक कुलदीप संधू के अनुसार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली, चंडीगढ़ और हरियाणा से लगभग 125 प्रतिभागियों के विभिन्न कैटेगरी में भाग लेने की उम्मीद है। रजिस्टर्ड प्रतिभागियों को एक पूरा रेस किट मिलेगा, जिसमें टी-शर्ट, टाइम्ड बिब,फिनिशर मेडल,सर्टिफिकेट,रास्ते में हाइड्रेशन सपोर्ट और रिफ्रेशमेंट्स शामिल हैं।इवेंट के रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर तक खुले हैं,और आयोजकों ने स्थानीय लोगों तथा बाहरी खिलाड़ियों से इसमें भाग लेकर भारत के सबसे खूबसूरत हिल डेस्टिनेशन में रनिंग का अनोखा अनुभव लेने की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed