ताज़ा समाचार

मण्डी: जिला स्तरीय युवा उत्सव ट्रायल 22 नवम्बर को पड्डल मैदान में; हिमाचली लोकनृत्य, लोकगीत, शब्दपांडित्य, कहानी लेखन, चित्रकला और कविता लेखन की प्रतियोगिताएं

मण्डी: जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी मंडी कविता ठाकुर ने बताया कि युवा सेवाएं एवं खेल विभाग युवाओं में सांस्कृतिक विविधता की समझ, परंपराओं का सम्मान और आपसी सौहार्द को बढ़ाने के उद्देश्य से हर वर्ष युवा महोत्सव का आयोजन करता है। उन्होंने कहा कि इसी क्रम में 22 नवम्बर को पड्डल मैदान में जिला स्तरीय युवा उत्सव का ट्रायल आयोजित किया जा रहा है, जिसमें मंडी जिला के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि युवा उत्सव का उद्देश्य पारंपरिक कला विधाओं को बढ़ावा देना और उन्हें आने वाली पीढ़ियों के लिए संरक्षित रखना है। यह कार्यक्रम युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच उपलब्ध कराता है और सांस्कृतिक विविधता के प्रति युवाओं में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करता है।

उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय युवा उत्सव में हिमाचली लोकनृत्य समूह, लोकगीत समूह, शब्दपांडित्य, कहानी लेखन, चित्रकला और कविता लेखन की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। लोकनृत्य और लोकगीत समूह में अधिकतम तेरह प्रतिभागियों को निर्धारित 15 मिनट की समयावधि के भीतर प्रस्तुति देनी होगी। कहानी लेखन हिंदी, अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषा में अधिकतम एक हजार शब्दों में 60 मिनट में लिखा जाएगा। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय नशा मुक्त युवा तथा स्वस्थ जीवनशैली के लिए युवा रहेगा और इसकी समय सीमा 90 मिनट होगी। शब्दपांडित्य में भारत में आपातकालीन काल और संविधान का उल्लंघन तथा लोकतंत्र और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा विषयों पर सात मिनट का समय दिया जाएगा। कविता लेखन हिंदी, अंग्रेजी या क्षेत्रीय भाषा में 90 मिनट में किया जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी केवल एक ही स्पर्धा में भाग ले सकेगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि इस ट्रायल से चयनित प्रतिभागियों को राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि इस ट्रायल में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को यात्रा और दैनिक भत्ता उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि अधिक जानकारी के लिए कार्यालय नंबर 01905-235524 और मोबाइल नंबर 9625960010 पर संपर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed