एमईआरयू, पीएम-उषा योजना के तहत एचपीयूबीएस में 3-दिवसीय प्लेसमेंट बूट कैंप की शुरुआत

हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय बिजनेस स्कूल (HPUBS) में एमईआरयू, पीएम-उषा योजना के तहत तीन दिवसीय प्लेसमेंट बूट कैंप की शुरुआत हुई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य एमबीए छात्रों की रोजगार योग्यता, कॉर्पोरेट तैयारी और इंटरव्यू कौशल को मजबूत करना है। कार्यक्रम की शुरुआत उत्साहपूर्वक हुई, जिसमें छात्रों और संकाय सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की।

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में एचपीयूबीएस के निदेशक प्रो. प्रमोद शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को सतत सीखने, व्यक्तित्व विकास और उद्योग की बदलती आवश्यकताओं के अनुरूप स्वयं को ढालने के महत्व पर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे बूट कैंप अकादमिक और उद्योग के बीच की खाई को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

पहला सत्र विकास गुप्ता, रीजनल ट्रेनिंग मैनेजर, बजाज एलियांज लाइफ इंश्योरेंस द्वारा लिया गया। उन्होंने कॉर्पोरेट संचार, रिज़्यूमे निर्माण, लक्ष्य निर्धारण और प्रोफेशनल एटिकेट पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया। उनकी संवादात्मक शैली ने छात्रों को आत्मविश्वास बढ़ाने और अपनी क्षमताओं का सही मूल्यांकन करने के लिए प्रेरित किया।

दूसरे सत्र में सुमेहा कौशल प्लेटिया, सीनियर मैनेजर (HR), एसजेवीएन द्वारा “इंटरव्यू कैसे क्रैक करें” विषय पर मार्गदर्शन दिया गया। उन्होंने इंटरव्यू की तैयारी, बॉडी लैंग्वेज, एचआर अपेक्षाओं और वास्तविक भर्ती अनुभवों के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए। छात्रों ने समूह चर्चा, तकनीकी स्क्रीनिंग और व्यवहारिक इंटरव्यू से जुड़े कई प्रश्न भी पूछे।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ. विनोद नेगी ने संसाधन व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि ऐसे कॉर्पोरेट मेंटरिंग सत्र छात्रों के करियर निर्माण में अत्यंत उपयोगी हैं। संकाय सदस्य डॉ. राजेश कुमार और डॉ. संतोष कुमारी भी उपस्थित रहे और छात्रों को इस प्रशिक्षण का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

यह बूट कैंप अगले दो दिनों तक जारी रहेगा, जिसमें विशेषज्ञ सत्र, मॉक इंटरव्यू और अन्य गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी ताकि छात्र उद्योग की चुनौतियों और प्लेसमेंट अवसरों के लिए पूरी तरह तैयार हो ।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed