सिंधु भले ही फाइनल मुकाबला हार गईं ,पर सिलवर मेडल जीतकर भी रच दिया इतिहास

नई दिल्ली: रियो ओलंपिक 2016 में भारत की बेटी पी वी सिंधु भले ही फाइनल मुकाबला हार गई हों, लेकिन उन्होंने 125 करोड़ भारतवासियों के दिलों को जीतने के साथ ही एक नया इतिहास रच दिया है। इसके साथ ही सिंधु ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं।

गोल्ड मेडल मैच के रोमांचक मुकाबले में सिंधू ने जबरदस्त खेल दिखाया। ये मुकाबला तीन गेमों तक चला। पहला गेम सिंधू ने 21-19 से जीता, दूसरे गेम में कैरोलीना ने 21-12 से बाजी मारी। लेकिन तीसरे और आखिरी गेम में सिंधू को एक कड़े और रोमांचित मुकाबले में 21-15 से शिकस्त झेलनी पड़ी। सिंधू ने रियो ओलंपिक के फाइनल में सिलवर मेडल जीतकर इतिहास जरूर रच दिया। वो ये कारमाना करने वाली पहली भारतीय मिला बैडमिंटन खिलाड़ी बनी। इससे पहले 2012 लंदन ओलंपिक में सायना नेहवाल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। इसके साथ ही सिंधू ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की पांचवी महिला खिलाड़ी भी बन गई हैं। भारत की बेटी ने जैसे ही सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रचा सोशल मीडिया पर उनको बधाई देने वालों का तांता लग गया। पीएम मोदी से लेकर राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी समेत देश के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों और राजनेताओं ने पीवी सिंधु को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *