ऊना: केंद्रीय विद्यालय सलोह में एटीएल इंस्ट्रक्टर के लिए साक्षात्कार 14 को
ऊना: केंद्रीय विद्यालय सलोह में एटीएल इंस्ट्रक्टर के लिए साक्षात्कार 14 को
ऊना : पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय सलोह में एटीएल प्रशिक्षक (इंस्ट्रक्टर) पूर्णतः अंशकालीन/अस्थायी अनुबंध आधार पर एटीए प्रशिक्षक (इंस्ट्रक्टर) का पैनल तैयार करने के लिए 14 नवम्बर को सुबह 11 बजे साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा।
विद्यालय की प्राचार्या नीलम गुलेरिया ने बताया कि एटीएल इंस्ट्रक्टर पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, पारिश्रमिक सहित अन्य आवश्यक जानकारी विद्यालय की वेबसाइट https://santokhgarhsaloh.kvs.ac.in पर उपलब्ध है।