मण्डी: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी नवीन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण मंडी की बैठक, जो 28 अक्तूबर, 2025 को परिवहन कार्यालय मंडी में आयोजित की जानी थी, उसे प्रशासनिक कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि बैठक की नई तिथि शीघ्र ही निर्धारित कर वाहन मालिकों को इसकी सूचना प्रदान की जाएगी।
उन्होंने सभी वाहन मालिकों से सहयोग का आग्रह किया है।