शिमला: राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टैनिस प्रतियोगिता इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में हुई शुरू

शिमला: चौथी हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय रैंकिंग टेबल टैनिस प्रतियोगिता शुक्रवार को इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में शुरू हुई। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन अवसर पर डैंटल कालेज शिमला के प्रधानाचार्य डा. आशु गुप्ता बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। हिमाचल प्रदेश टेबल टैनिस संघ के प्रैस सचिव सुदीप महाजन ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 155 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। उद्घाटन अवसर पर हिमाचल प्रदेश टेबल टैनिस संघ सचिव आधिश राणा, टेबल टैनिस फैडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व वरिष्ठ संयुक्त सचिव यशपाल राणा, हिमाचल प्रदेश टेबल टैनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोमनाथ प्रामनिक, जिला शिमला टेबल टैनिस संघ के सचिव अभय लखनपाल व जसवंत गांगटा भी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता के पहले दिन गल्र्ज अंडर 11 वर्ग के फाइनल में शिमला की नायशा सिंह ने कांगड़ा की अनाया को 11-9, 6-11, 11-2, 11-5 से हराकर खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व इस वर्ग के सैमीफाइनल मुकाबले में शिमला की नायशा सिंह ने शिमला की वैदेही को 11-8, 12-10, 11-6 से हराया था, जबकि दूसरे सैमीफाइनल में कांगड़ा की अनाया ने शिमला की त्रिशा को 11-7, 11-7, 11-2 से हराया था।
ब्वॉयज अंडर 11 वर्ग के फाइनल मेें कांगड़ा के अक्षांश ने कांगड़ा के जॉय को कड़े मुकाबले में 11-6, 6-11, 11-7, 13-15, 11-9 से हराया और खिताब अपने नाम किया। इससे पूर्व इस वर्ग के सैमी फाइनल मुकाबले में कांगड़ा के अक्षांश ने मंडी के युवराज ठाकुर को कड़े मुकाबले में 4-11, 7-11, 11-8, 11-8, 11-7 से हराया था, जबकि दूसरे सैमीफाइनल मुकाबले में कांगड़ा के जॉय ने शिमला के पृथवेश को 11-3, 9-11, 11-7, 11-2 से हराया था।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed