किन्नौर: जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ में कक्षा 9वीं व 11वीं के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

रिकांगपिओ : जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ, जिला किन्नौर की प्रधानाचार्य शशि कांता कुमारी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 09वीं व कक्षा ग्यारहवीं में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 सितम्बर, 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन https://cbseitms.nic.in पर किया जा सकता है तथा चयन परीक्षा की तिथि 07 फरवरी, 2026 निर्धारित की गई है।

उन्होंने बताया कि कक्षा 09वीं में प्रवेश हेतु छात्र/छात्राओं का जन्म 01 मई, 2011 से 31 जुलाई, 2013 के मध्य होना चाहिए तथा वे वर्ष 2025-26 में किसी सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत हों। इसी प्रकार कक्षा ग्यारहवीं के लिए जन्म तिथि 01 जून, 2009 से 31 जुलाई, 2011 के मध्य होनी चाहिए तथा विद्यार्थी वर्ष 2025-26 में किसी सरकारी/मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत हों।

उन्होंने जनजातीय जिला किन्नौर के अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को इस अवसर का लाभ अवश्य दिलाएँ। नवोदय विद्यालय में शिक्षा, आवास, भोजन, गणवेश, पुस्तकें, चिकित्सा आदि सभी सुविधाएँ निःशुल्क प्रदान की जाती हैं।

अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ के दूरभाष नम्बर 01786-222322, 222752 व मोबाईल नम्बर 98824-46737 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed