शिमला: चलती कार से पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल; जांच में निकला प्लास्टिक का पिस्टल
शिमला: चलती कार से पिस्टल लहराने का वीडियो वायरल; जांच में निकला प्लास्टिक का पिस्टल
शिमला: शिमला ढली टनल के पास एक चलती गाड़ी नम्बर HP63A-0429 जो संजौली से ढ़ली की ओर जा रही थी जिसमें एक व्यक्ति कंडक्टर साइड की फ्रंट सीट पर बैठा है, गाड़ी से बाहर बांये हाथ में निकाल कर पिस्टल लहरा रहा था का वीडियो वायरल हुआ था। वहीं पुलिस दवारा जाँच में पाया गया कि जो यह पिस्टल थी वह नकली है। जिसकी छानबीन ढली थाना द्वारा की गई है। वहीं थाने बुलाए कार सवार युवक ने कहा कि प्लास्टिक का पिस्टल है और आगे से ऐसा कभी नहीं करेंगे।