मण्डी: राहत कार्यों की समीक्षा करने ग्राऊंड जीरो पर पहुंचे उपायुक्त अपूर्व, गाड़ागुशैणी, बालीचौकी सहित प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों से किया सीधा संवाद
मण्डी: राहत कार्यों की समीक्षा करने ग्राऊंड जीरो पर पहुंचे उपायुक्त अपूर्व, गाड़ागुशैणी, बालीचौकी सहित प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावितों से किया सीधा संवाद
मण्डी: मण्डी जिला में बरसात के दौरान आई आपदा से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्बहाली के कार्य को गति प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन दिन-रात कार्य कर रहा है। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बालीचौकी व गाड़ा गुशैणी जैसे दूरस्थ क्षेत्रों में ग्राऊंड जीरो पर पहुंचकर प्रभावितों से संवाद किया और राहत कार्यों की समीक्षा की।
उपायुक्त गत दो दिनों तक स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रभावित क्षेत्रों के दौरे पर रहे। उन्होंने जंजैहली में राहत कार्यों की समीक्षा की। इसके उपरांत गाडा गुशैणी पहुंचे। यहां पर उन्होंने राशन की उपलब्धता, सम्पर्क मार्गों की बहाली सहित संचार सेवाओं व अन्य आवश्यक सेवाओं को सुचारू करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गाड़ागुशैणी क्षेत्र में विभिन्न राशन डीपो का निरीक्षण कर खाद्यान्नों की गुणवत्ता भी जांची। इसके अतिरिक्त उपायुक्त ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गाडागुशैणी में छात्रों से संवाद किया। स्कूल प्रबंधन व स्टाफ सदस्यों से यहां करवाई जा रही शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्राप्त की।
गाडागुशैणी से उपायुक्त बाहू तक का रास्ता उन्होंने पैदल ही तय किया। इसके उपरांत जीभी होकर वे बालीचौकी पहुंचे और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक कर राहत कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी प्रभावितों को राशन सहित अन्य राहत सुनिश्चित की गई है। इसके अतिरिक्त इन क्षेत्रों में अगस्त माह का राशन खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के डीपो के माध्यम से उपलब्ध करवा दिया गया है। सितंबर माह के कोटे का राशन भी अधिकांश सस्ते राशन के डीपो तक पहुंचा दिया गया है और सभी राशनकार्ड धारकों को इसका वितरण सुनिश्चित किया जा रहा है। क्षेत्र में रसोई गैस सिलेंडर की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़क सम्पर्क बहाल करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। रेशन, छत्तरी, शैटाधार सड़क मार्ग बहाल किए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि सेब बहुल क्षेत्रों से फसल बाहरी मंडियों को भेजने की प्रक्रिया जारी है। बागवानी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर परिवहन व्यवस्था को सुचारू करने में समन्वय स्थापित कर रहे हैं। आज भी बागवानी विभाग के दल ने बालीचौकी व माणी क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशों पर जिला व स्थानीय प्रशासन लगातार प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य निरंतर कर रहा है।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी (ना.) बालीचौकी देवीराम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।
उधर, उपमंडलाधिकारी (ना.) थुनाग ने बगड़ाथाच पंचायत के खुनाची गांव में पहुंचकर प्रभावितों से संवाद किया और क्षेत्र में हुए नुकसान के बारे में चर्चा कर उन्हें प्रदेश सरकार व प्रशासन की ओर से किए जा रहे राहत कार्यों की जानकारी प्रदान की। उधर एक अन्य प्रशासनिक दल ने माणी पंचायत का दौरा किया और प्राथमिक पाठशाला शेगली, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माणी, आंगनबाड़ी केंद्र का जायजा लिया। इसके अतिरिक्त सड़कों, विद्युत व पेयजल आपूर्ति सहित अन्य आवश्यक सेवाओं की बहाली के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी प्राप्त की।