प्रदेश में कल से मौसम खराब होने की संभावना....

हिमाचल में भारी बारिश से तबाही, प्रदेश में 7 सितंबर तक सभी शिक्षण संस्थान बंद; ऑनलाइन होगी पढ़ाई

हिमाचल: प्रदेश में भारी बरसात से हो रही तबाही के मद्देनजर सभी सरकारी-निजी स्कूल, कॉलेज और डाइट 7 सितंबर तक रहेंगे बंद; ऑनलाइन होगी पढ़ाई

भारी वर्षा से प्रदेश में उत्पन्न हो रही विकट परिस्थितियों और जन सुरक्षा की दृष्टि को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज तथा जिला स्तरीय प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) को 7 सितंबर 2025 तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं।

वहीं विद्यार्थियों की शिक्षा प्रभावित न हो, इसके लिए संस्थानों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। इस निर्णय का उद्देश्य विद्यार्थियों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि लगातार हो रही भारी बरसात से किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।

अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों से अपील  है कि वे प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों का पालन करें और कठिन परिस्थितियों में धैर्य बनाए रखें। प्रशासन लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और राहत व बचाव कार्य प्राथमिकता से किए जा रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed