मण्डी:\पधर: उपमंडल पधर ,एसडीएम कार्यालय में 4 सितंबर को हिमरी गंगा मेले के शाही स्नान की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ने की।
बैठक में अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग टैक्सी यूनियन, ऑटो यूनियन तथा एचआरटीसी के प्रतिनिधि और प्रधान मेला कमेटी व ग्राम पंचायत सिऊन मौजूद रहे। इस दौरान मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन और स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में पुलिस विभाग को ट्रैफिक व कानून व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने और लोक निर्माण विभाग पधर को निर्देश दिए गए कि यदि पधर हिमरी गंगा रोड कहीं पर भी बंद हो तो उसे तुरंत वहां योग्य बनाया जाए स्वास्थ्य विभाग पधर को के द्वारा एंबुलेंस की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए ।
एसडीएम ने संबंधित विभागों और यूनियनों को उचित समन्वय बनाकर श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के निर्देश दिए।