चंबा: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के निर्देशानुसार राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने चंबा ज़िले के आपदा-प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर राहत कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य सरकार आपदा-पीड़ित परिवारों के साथ पूरी दृढ़ता से खड़ी है। राहत और बचाव कार्य मुसलसल जारी हैं तथा पुनर्वास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं रहने दी जाएगी।