पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हिमाचल में आक्रोश, बंद रहे बाजार
पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ हिमाचल में आक्रोश, बंद रहे बाजार
हिमाचल: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हिंदुओं पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है। पूरे देश में आतंकवादियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में गुरुवार को हिमाचल प्रदेश के कारोबारियों ने दुकानें आधे दिन बंद रखीं। कई क्षेत्रों में पाकिस्तान के खिलाफ सामाजिक संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन किए और कैंडल मार्च निकाले। कई शहरों में पाकिस्तान के पुतले भी फूंके गए। गुरुवार को प्रदेश व्यापार मंडल के आह्वान पर अधिकांश कारोबारियों ने दुकानें बंद रखीं। राजधानी शिमला के मालरोड, लोअर बाजार व मिडल बाजार सहित पूरे शहर में दुकानें बंद रहीं। चंबा, बनीखेत, चुवाड़ी और भरमौर में भी बाजार बंद रहे। जोगिंदर नगर शहर में गुरुवार को दोपहर 11 बजे तक बाजार बंद रखे गए हैं।धर्मशाला के कचहरी व्यापार मंडल की सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहीं। उत्तरी भारत के सिद्धपीठ बाबा बालक नाथ मंदिर दियोटसिद्ध में वीरवार को व्यापार मंडल दियोटसिद्ध द्वारा पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में दोपहर 1 से 2 बजे तक अपनी अपनी दुकान बंद रखी और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।