मणिमहेश यात्रा : हार्टअटैक से अमृतसर के श्रद्धालु की मौत

मणिमहेश यात्रा पर अस्थाई रोक ..

हिमाचल: जिला चम्बा में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण भूस्खलन, मार्ग अवरोध तथा अन्य खतरनाक परिस्थितियाँ उत्पन्न हो गई हैं। साथ ही मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आगामी दिनों के लिए वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।

एडीएम भरमौर कुलबीर सिंह राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चम्बा में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण भूस्खलन, मार्ग अवरोध तथा अन्य खतरनाक परिस्थितियाँ उत्पन्न हो गई हैं। साथ ही मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आगामी दिनों के लिए वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है।  इन परिस्थितियों को देखते हुए मणिमहेश यात्रा को जनसुरक्षा के हित में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सभी श्रद्धालुओं एवं यात्रियों को सख्त हिदायत दी जाती है कि बिना स्थानीय प्रशासन से पूर्व अनुमति प्राप्त किए यात्रा मार्ग पर न जाएँ। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed