बिलासपुर: उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में आज यहां फोरलेन को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला में फोरलेन सड़क से जुड़े विभिन्न मुद्दों सहित गरामोड़ा और बलोह टोल प्लाजा में टोल शुल्क वसूली निलंबन बारे विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
बैठक में राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने टोल प्लाजा में टोल शुल्क वसूली निलंबन को वापिस लेने की बात रखी। जिस बारे जिला प्रशासन ने संबंधित अधिकारियों को बताया कि जिला में विभिन्न स्थानों पर फोरलेन सड़क में ल्हासे, पत्थर इत्यादि गिरने के कारण यातायात असुरक्षित हो गया है तथा वाहनों एवं यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों ने जिला प्रशासन को आश्वस्त किया कि जल्द ही उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों को हल कर फोरलेन सड़क को यात्रियों के लिए सुरक्षित कर दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने इस संबंध जल्द कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एनएचएआई को निर्देश दिये ताकि इस दिशा में उचित निर्णय लिया जा सके। उन्होंने कहा कि तब तक टोल प्लाजा पर शुल्क निलंबन जारी रहेगा।
इसके अलावा बैठक में फोरलेन सड़क से जुड़े अन्य मामलों पर भी विस्तृत चर्चा हुई तथा एनएचएआई को समयबद्ध कदम उठाने के निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर, सहायक आयुक्त नरेन्द्र अहलूवालिया, जिला के सभी एसडीएम, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी तथा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।