सुंदरनगर: चलते ट्रक से महिला को फोरलेन पर फेंक फरार हुआ चालक…
सुंदरनगर: चलते ट्रक से महिला को फोरलेन पर फेंक फरार हुआ चालक…
सुंदरनगर: चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर जिला मंडी के उपमंडल सुंदरनगर के कनैड में रविवार रात करीब 12:30 बजे एक दर्दनाक और अमानवीय घटना सामने आई, जिसमें एक चलते ट्रक से महिला को बेरहमी से फोरलेन पर फेंक दिया गया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है। इस पूरी वारदात को मौके पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे ने कैद कर लिया, जिसकी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक से एक महिला को अचानक सड़क पर धक्का देकर गिराया गया। फिलहाल, महिला की पहचान और ट्रक चालक की तलाश पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। अब तक न तो घायल महिला की कोई पहचान हो पाई है और न ही इस घटना को लेकर कोई औपचारिक शिकायत दर्ज हुई है।
डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घायल महिला को उपचार के लिए कहां ले जाया गया है।