शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 11 -12 अगस्त को मण्डी दौरे पर

मण्डी : शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 11 और 12 अगस्त को मंडी जिला के दौरे पर रहेंगे। 11 अगस्त को वह शिमला से सायं 4 बजे सुंदरनगर के लिए रवाना होंगे और शाम 7 बजे सुंदरनगर पहुंचेंगे। रात्रि प्रवास वहीं होगा।

12 अगस्त को शिक्षा मंत्री सुबह सुंदरनगर से थुनाग के लिए प्रस्थान करेंगे और पूर्वाह्न 11 बजे थुनाग पहुंचकर राजकीय प्राथमिक पाठशाला तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला निहरी सुनाह का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वह राजकीय प्राथमिक पाठशाला बेखली और फिर डिग्री कॉलेज लंबा थाच का निरीक्षण करेंगे।

दौरे के दौरान शिक्षा मंत्री प्राकृतिक आपदा से शिक्षा विभाग को हुए नुकसान की समीक्षा करेंगे। साथ ही, वह लोगों की समस्याएं सुनेंगे और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed