मण्डी: जंगल घूमने गए तीन दोस्तों में से एक को लगी गोली..पीजीआई रेफर
मण्डी: जंगल घूमने गए तीन दोस्तों में से एक को लगी गोली..पीजीआई रेफर
रिवालसर: जिला मण्डी के बल्ह उपमंडल की ग्राम पंचायत दूसरा खाबू के पास कूप गल्लू जंगल में एक युवक गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान कमल ठाकुर (32) पुत्र हेमराज निवासी गांव कोठी गैहरी, तहसील बल्ह के रूप में हुई है। गोली उसकी पीठ में लगी, जिससे उसकी रीढ़ की हड्डी को भी गहरी चोट पहुंची है। युवक की गंभीर हालत को देखते हो उसे पीजीआई रेफर किया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है, जब कमल अपने कुछ दोस्तों के साथ जंगल में पार्टी कर रहा था। इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई दी और कमल मौके पर ही गिर पड़ा। गोली किस दिशा से चली और किसने चलाई फिलहाल यह अब तक रहस्य बना हुआ है। प्रथम दृष्टया आशंका जताई जा रही है कि यह गोली किसी शिकारी द्वारा चलाई गई हो सकती है, जिसने संभवतः जंगल में जानवर समझकर निशाना साधा हो। हालांकि, यह भी पूरी तरह खारिज नहीं किया जा सकता कि यह किसी आपसी रंजिश का मामला हो।
वहीं घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी हैडक्वार्टर मंडी दिनेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच की जा रही है।