भारी वाहनों के लिए सड़क बन्द करने के सम्बन्ध में आदेश

जोगिन्दर नगर में 11 व 25 अगस्त को वाहनों की पासिंग, 12 व 26 को होगा ड्राईविंग टेस्ट- एसडीएम

जोगिन्दर नगर: जोगिन्दर नगर में आगामी 11 व 25 अगस्त को वाहनों की पासिंग होगी जबकि 12 व 26 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने के लिए ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाना अनिवार्य होगा।

इस बारे जानकारी देते हुए एसडीएम जोगिन्दर नगर मनीश चौधरी ने बताया कि आगामी 11 व 25 अगस्त को वाहनों की पासिंग जबकि 12 व 26 अगस्त को ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा। ड्राईविंग टेस्ट में भाग लेने वालों को ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करवानी होगी।

उन्होंने बताया कि 12 अगस्त को होने वाले ड्राइविंग टेस्ट में भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 08 अगस्त को जबकि 26 अगस्त को भाग लेने वाले इच्छुक अभ्यर्थी 23 अगस्त को प्रातः 10 बजे से ऑनलाइन स्लॉट बुक कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed