ताज़ा समाचार

मण्डी शहर के कुछ क्षेत्रों में 8 अगस्त को रहेगी बिजली बंद

मण्डी : विद्युत उप-मंडल मंडी नंबर-3 के सहायक अभियंता ई. होशियार सिंह ने बताया कि 11 केवी खलियार-पुरानी मंडी एचटी विद्युत लाइन की आवश्यक मुरम्मत एवं रख-रखाव कार्य के चलते 8 अगस्त को प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक जवाहरनगर, खलियार, छिपनु, पुरानी मंडी, टिंबर डिपो, ढंगसिधार, पुलिस कॉलोनी, डीएवी स्कूल, बाड़ी, बनाणु, लोअर बिजनी और मट्ट और इनके लगते क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य स्थगित कर अगले दिन किया जा सकता है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed