बिलासपुर: श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर न्यास, बिलासपुर (हि.प्र.) द्वारा आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन दिनांक 10 अगस्त से 16 अगस्त, 2025 तक मंदिर परिसर में भव्य रूप से किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में होने वाले विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजनों के सफल संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु इच्छुक सेवाप्रदाताओं से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
मंदिर न्यास के अनुसार, समारोह के दौरान सात दिनों तक साउंड व अनाउंसमेंट की व्यवस्था, शोभायात्रा में साउंड सिस्टम की सुविधा, शोभायात्रा के लिए पांच ट्रैक्टर, भंडारे के दिन हेतु बोटी व 20 कवाटिल बालन, तीन गैस सिलेंडर, शोभायात्रा में भाग लेने के लिए पांच ढोल बजाने वाले, 4000 पत्तल, 4000 गिलास, 4000 हुने (कटोरी), सफाई के लिए लेबर आदि की व्यवस्था की जानी है। इन सभी व्यवस्थाओं के लिए इच्छुक व्यक्ति 7 अगस्त, 2025 को सायं 4:00 बजे तक अपनी मोहरबंद निविदा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त निविदाएं उसी दिन अधोहस्ताक्षरी की उपस्थिति में खोली जाएंगी।
निविदा की शर्तों के अनुसार कोई भी निविदादाता रूपए 1,20,000/- से अधिक की बोली नहीं लगा सकता। साथ ही, बोली से पूर्व रूपए 2,500/- की धरोहर राशि नगद रूप में राजकुमार, सहायक मंदिर न्यास के समक्ष जमा करवाना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर निविदादाता को बोली प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधोहस्ताक्षरी को बिना कोई कारण बताए किसी भी निविदा को रद्द करने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित रहेगा।
मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार
मंदिर न्यास, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर
बिलासपुर, जिला बिलासपुर (हि०प्र०)
बिलासपुर: श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर न्यास, बिलासपुर द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन दिनांक 10 अगस्त से 16 अगस्त 2025 तक मंदिर परिसर में किया जा रहा है। इस पावन अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों के सफल संचालन हेतु विभिन्न सेवाओं के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
मंदिर न्यास द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आयोजन के दौरान एक कथावाचक, चार पाठी, उनके लिए सात दिवसीय फलाहार एवं रात्रि भोजन, तथा दिनांक 15 अगस्त, 2025 को शाम 7:00 बजे से रात 10:00 बजे तक आयोजित होने वाली भजन संध्या की संपूर्ण व्यवस्था के लिए इच्छुक सेवाप्रदाताओं से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
इच्छुक व्यक्ति 7 अगस्त, 2025 को सायं 4:00 बजे तक सीलबंद लिफाफे में अपनी निविदा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। निविदाएं उसी दिन निर्धारित समय पर खोली जाएंगी।
निविदा शर्तों के अनुसार कोई भी बोलीदाता रूपए 55,000/- से अधिक की बोली नहीं लगा सकता, तथा बोली प्रक्रिया में भाग लेने से पूर्व रूपए 2,000/- की धरोहर राशि नगद रूप में श्री राजकुमार, सहायक मंदिर न्यास के समक्ष जमा करवाना अनिवार्य होगा।
मंदिर अधिकारी एवं तहसीलदार ने यह भी स्पष्ट किया है कि अधोहस्ताक्षरी को बिना कारण बताए किसी भी निविदा को रद्द करने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित है।
सजावट एवं टेंट व्यवस्थाओं हेतु निविदाएं आमंत्रित
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह 10 से 16 अगस्त तक
बिलासपुर: श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर न्यास, बिलासपुर (हिमाचल प्रदेश) द्वारा आगामी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह का आयोजन दिनांक 10 अगस्त से 16 अगस्त, 2025 तक मंदिर परिसर में किया जा रहा है। इस अवसर पर मंदिर परिसर की सजावट एवं टेंट संबंधी आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए इच्छुक सेवाप्रदाताओं से निविदाएं आमंत्रित की गई हैं।
न्यास के अनुसार, आयोजन के दौरान टेंट व्यवस्था अंतर्गत 60 गद्दे, 10 टेबल, कथा मंच, गलीचे, चादरें तथा 40 कुर्सियों की आवश्यकता होगी। इसके अतिरिक्त मंदिर परिसर से एनएच चौक तक लाइट लड़ी लगाने का कार्य, मंदिर के भीतर फूलों एवं गुब्बारों से सजावट, तथा भंडारे के दिन हॉल में मैटिंग व चटाइयों की व्यवस्था भी शामिल है। इन सभी व्यवस्थाओं के लिए इच्छुक व्यक्ति 7 अगस्त, 2025 को दोपहर 3:00 बजे तक अपनी सीलबंद निविदा अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। प्राप्त निविदाएं उसी दिन सायं 4:00 बजे खोली जाएंगी।
निविदा की शर्तों के अनुसार, बोली राशि 40,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक निविदादाता को निविदा से पूर्व 1,500 रुपये की धरोहर राशि नगद रूप में श्री राजकुमार, सहायक मंदिर न्यास के समक्ष जमा करवाना अनिवार्य होगा, अन्यथा निविदा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अधोहस्ताक्षरी को बिना कोई कारण बताए किसी भी निविदा को रद्द करने का पूर्ण अधिकार सुरक्षित रहेगा।
मंदिर न्यास द्वारा यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक अवसर है, जिसमें क्षेत्रीय जनसमूह की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।