जोगिंदर नगर: भारी बरसात के कारण बदहाल ग्राम पंचायत धार की सड़कें..

जोगिंदर नगर / विजय भारद्वाज : जोगिंदर नगर उपमंडल के अधीन ग्राम पंचायत धार की सड़क की बदहाल स्थिति किसी से छुपी नहीं है। लोक निर्माण विभाग जोगिंदर नगर के कर्मचारी व अधिकारी सभी को झमेहड़ सड़क की बदहाल स्थिति के बारे में पता है परन्तु देखकर अनदेखा किया जाता है। चक्का से झमेहड़ सड़क प्रधान मंत्री सड़क योजना के तहत बनी है , केंद्र सरकार के द्वारा करोड़ों रूपये इस सड़क पर खर्च किए गए परंतु सब व्यर्थ है क्योंकि केवल एक ही बार सड़क को सजाया गया फिर उसके बाद उस सड़क पर आज 2 वर्ष से जो भूस्खलन व गढ्ढ पड़े हैं वो वैसे ही पड़े हैं  आज तक उन गड्ढों को भरने व मरम्मत की पहल नहीं की गई , सड़क पर किनारे बनी नालियां मिटी से भरी पड़ी हैं वो भी पता नही कब खाली होंगी , इस सड़क की हर बार अनदेखी की गई, अब सवाल उठता है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत नियमानुसार सड़क की मरम्मत का कार्य 5 वर्ष तक उसी ठेकेदार के द्वारा करवाया जाएगा जिसने इस सड़क का ठेका लेकर निर्माण करवाया है।

अब इस सड़क के लिए जोगिंदर नगर लोक निर्माण विभाग की लापरवाही कहें या अनदेखी , परन्तु जबरदस्ती इस सड़क को अनदेखा किया गया है।हर बार की तरह इस बार भी सरकार के व जनता के आंख व कान होने के नाते मीडिया ने इस विषय को प्रमुखता से उठाया है और आगे भी जनता की आवाज बनकर जनहित के मुद्दों को उठाता रहेगा।

झमेहड़ सड़क दो वर्ष से जगह जगह से टूटी पड़ी है , सियाठी ग्राम के पास आज 2 वर्ष से शहीद सूबेदार ओम चंद शर्मा सड़क पर पुलिया टूटी पड़ी है परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नही करी गई , आज दो वर्ष से ज्यादा का समय हो गया है , सड़क को नाले पर कच्चे रूप मे बनाकर वाहनों को गुजारा जाता है , तब देखने वाले सोचते होंगे कि सड़क नाले मे बनाई है या नाला सड़क पर बना हुआ है , शायद अभी विभाग किसी हादसे का इंतजार  कर रहा है,  क्योंकि अक्सर देखा गया है कि सड़क पर ब्लैक स्पॉट व ब्लाइंड स्पॉट होते हुए भी विभाग इसकी सुध नहीं लेता जब तक कोई हादसा न हो जाये , हादसा होने के बाद विभाग तुरंत संज्ञान लेता है, यही अफसोस कि बात है।

जोगिंदर नगर से चलने वाली बस , जो ग्राम बनोण तक चलती थी वो भी अब झमेहड़ ग्राम तक जाती है क्योंकि आगे सड़क पर जगह जगह पथर, मिट्टी, भूस्खलन हुआ है जिसे विभाग साफ करने पर नाकामयाब हुआ है। झमेहड़ से बनोण के ग्रामीण टैक्सी करके 300 रुपये खर्च करके पहुंचते है कई पैदल 5 किलोमीटर जाते हैं।

ग्राम पाबो की सड़क जो शहीद सूबेदार ओम चंद शर्मा के नाम पर बनी है उस पर भी जगह जगह गढ्ढे , मिट्टी पत्थर व भूस्खलन होने के कारण खराब हो गई है, उस की भी सुध नहीं ले रहा है विभाग।

वहीं ग्राम पाबो की निवासी वन्दना शर्मा ने बताया कि उनके घर मे सड़क का पानी चला गया क्योंकि सड़क पर पानी की निकासी का उचित प्रबंध नहीं किया गया, यह समस्या हर बरसात मे आती है, परंतु आज दिन तक कोई उचित समाधान नहीं किया गया।

वहीं ग्राम पंचायत धार के पाबो वार्ड पंच भीखम राम शर्मा , प्रभ दयाल शर्मा , शेर सिंह शर्मा , संजय शर्मा , रूपलाल शर्मा , तिलकराज शर्मा , अशोक शर्मा , कर्म चंद शर्मा , ललित भारद्वाज , निहाल चंद ठाकुर , शेषराम शर्मा , सुभाष ठाकुर , ग्राम आल वार्ड मेम्बर सीमा शर्मा इत्यादि ग्राम बनोण के  सभी ग्रामीणों ने सरकार व स्थानीय प्रशासन से मांग की कि समय रहते तुरंत इस सड़क पर ध्यान दिया जाए ताकि ग्रामीणों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके।

वहीं लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने कहा कि पाबो व बनोण सड़क को दुररूस्त करवा दिया जाएगारही बात चक्का से झमेहड़ सड़क की, इसे भी बरसात के रुकने के बाद ठीक करवा दिया जाएगा ताकि लोगों को अच्छी सड़क का एहसास हो।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed