पठानकोट-मंडी एनएच पर चलती कार में लगी आग..

कांगड़ा: पठानकोट-मंडी नेशनल हाइवे पर शाहपुर से पठानकोट की तरफ जा रही एक कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, शाहपुर निवासी चालक मनु अपनी कार से पठानकोट जा रहा था, तभी जौंटा पहुंचने पर कार से अचानक धुआं निकलने लगा। धुआं देखकर चालक ने तुरंत कार को रोका और जैसे ही वह बाहर निकला, कार में जोरदार आग लग गई। आग की लपटों के साथ चारों ओर धुआं फैल गया, जिससे आस-पास के लोग घबराकर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पाने के लिए पानी डाला और पास के अग्निशमन यंत्रों का उपयोग किया। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed