नई दिल्ली: वर्ल्ड चैम्पियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सेमीफाइनल मुकाबला होने के आसार कम नजर आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, इंडिया चैम्पियंस की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने से इनकार कर दिया है। यह फैसला उसी रुख का हिस्सा है, जिसके चलते भारत ने ग्रुप स्टेज मुकाबले में भी पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था।
भारत ने मंगलवार को वेस्टइंडीज चैम्पियंस को सिर्फ 13.2 ओवरों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। टीम की अगुवाई युवराज सिंह कर रहे हैं, जबकि टीम में शिखर धवन, यूसुफ पठान, इरफान पठान और पीयूष चावला जैसे पूर्व सितारे शामिल हैं। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल खेलने के सवाल पर खिलाड़ियों ने साफ मना कर दिया है।
इस पूरे घटनाक्रम में बड़ा मोड़ तब आया जब टूर्नामेंट के प्रमुख प्रायोजकों में से एक इज माय ट्रीप ने भी इंडिया-पाकिस्तान सेमीफाइनल से हटने की घोषणा की। कंपनी के सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा कि -“टीम इंडिया @India_Champions को उनकी शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल सिर्फ एक और मैच नहीं है। आतंक और क्रिकेट साथ नहीं चल सकते। इज माय ट्रीप इस मुकाबले से नहीं जुड़ा रहेगा। देश पहले, व्यापार बाद में – हमेशा।”
भारत और पाकिस्तान के बीच हालात अप्रैल में पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद और खराब हुए थे, जिसके बाद दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों में तीव्र गिरावट आई। इसी वजह से एशिया कप 2025 का कार्यक्रम सामने आते ही विवाद शुरू हो गया था। टूर्नामेंट में भारत 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा और यदि दोनों टीमें अगले दौर में पहुंचती हैं तो 21 और 28 सितंबर को दो और मुकाबले संभव हैं। इससे पहले भारत के पूर्व खिलाड़ियों जैसे सुरेश रैना और शिखर धवन ने भी सार्वजनिक रूप से पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था, जिससे ग्रुप स्टेज का मुकाबला रद्द करना पड़ा था।
भारत के लिए WCL 2025 की शुरुआत निराशाजनक रही थी। पहला मुकाबला उन्होंने साउथ अफ्रीका चैम्पियंस के खिलाफ DRS विवाद के चलते 88 रनों से गंवाया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से 4 विकेट और इंग्लैंड से 23 रनों से हार मिली। पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच रद्द हो गया और टीम को एक अंक मिला।वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार जीत ने सेमीफाइनल का रास्ता साफ किया, लेकिन अब जब पाकिस्तान से भिड़ंत की बारी आई तो टीम ने अपना स्पष्ट रुख दोहराया।