कुल्लू में आकांक्षा हाट का उपायुक्त ने किया शुभांरभ

2 अगस्त तक चलेगा आकांक्षा हाट कार्यक्रम

कुल्लू: केंद्र सरकार कि एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के अन्तर्गत कुल्लू में आकांक्षा हाट का उपायुक्त तोरुल एस रवीश ने शुभारंभ किया ।

यह हाट 2 अगस्त तक चलेगा। आकांक्षा हाट के अन्तर्गत लगभग 21 विभागों के प्रदर्शनी तथा विभिन्न समूहों के द्वारा स्थानीय उत्पादों के स्टॉल लगाए गए हैं।

उपायुक्त ने कहा कि नीति आयोग के एस्पिरेशनल ब्लॉक प्रोग्राम के अन्तर्गत कुल्लू जिला के निरमंड ब्लॉक एस्पिरेशनल ब्लॉक के रूप में को प्रदेश भर में ब्रोंज मेडल मिला है। उसी उपलब्धि को मानने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ताकि इस उपलब्धि के लिए सभी के योगदान को सम्मान मिले।

उन्होंने कहा कि एक अगस्त को सम्मान समारोह के आयोजन में इस अभियान में बेहतर कार्य करने वाले डॉक्टर, अधिकारी, फ्रंट लाइन वर्कर को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे।

2 अगस्त को कार्यक्रम का समापन होगा।

इस दौरान एडीसी अश्वनी कुमार, सहायक आयुक्त जयवंती ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी गणेश ठाकुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed