मण्डी : क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी ने आज यहां बताया कि जिला मंडी में 12 बस रूटों पर स्टेज कैरिज वाहनों के संचालन के लिए इच्छुक आवेदकों से आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसकी अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई थी। उन्होंने बताया कि अब इन रुटों के लिए विभाग द्वारा आवेदन की तिथि को 14 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।
उन्होंने बताया कि चयनित मार्गो की सूची व रुटों के आवंटन प्रक्रिया के लिए नियम व शर्तो की जानकारी विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।