कुल्लू: उपायुक्त ने किया सैंज क्षेत्र का दौरा..

कुल्लू:- उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस. राविश ने गुरुवार को सैंज क्षेत्र के जीवा नाला में आई अचानक बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से भेंट की और इस प्राकृतिक आपदा में लापता 3 लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 3 लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।

उपायुक्त ने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार एवं जिला प्रशासन प्रभावित लोगों के साथ खड़ा है और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को राहत एवं पुनर्वास कार्यों को शीघ्र और प्रभावी रूप से संपन्न करने के निर्देश दिए।

उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का आकलन करने, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करने और जरूरतमंद परिवारों को तुरंत सहायता उपलब्ध करवाने के लिए संबंधित विभागों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए।

उपायुक्त तोरुल रवीश ने बताया कि जिला कुल्लू में विभिन्न स्थानों पर 25 जून को बादल फटने और अचानक आई बाढ़ (फ्लैश फ्लड) की घटनाएं हुई हैं।

उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर बादल फटने की पुष्टि हुई है, जिनमें जीवा नाला (सैंज), शिलागढ़ (गढ़सा) घाटी, स्नो गैलरी (मनाली) और होरनगढ़ (बंजार) क्षेत्र शामिल हैं। सैंज घाटी में मझान नाला, जो जीवा ट्रेंच वीयर से लगभग 1 किलोमीटर नीचे बादल फटने की घटना हुई।

उन्होंने कहा बाढ़ के कारण जिला में 40 से 50 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध हो गई थी जिनमें से अधिकतर को बहाल कर दिया गया है।

मनाली के बाहांग क्षेत्र में सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी तथा चार दुकानों को क्षति पहुंची है। बाहांग में एक छोटी लकड़ी की पुलिया भी बह गई है तथा इस सड़क में स्नो गैलरी को भी नुकसान पहुंचा है।

उन्होंने कहा कि सबसे अधिक क्षति सैंज क्षेत्र में हुई है जिसमें दुखद घटना में तीन लोग लापता हो गए हैं।

आज पानी का स्तर घटने पर एनडीआरएफ की टीम खोज, राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है। इसके साथ ही पेयजल की कई स्कीम में भी क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा सियूंड में एक पुलिस पोस्ट भी क्षतिग्रस्त हो गई है। इसमें एक छोटा पुल दो गाड़ियां तथा एक घराट बह गए हैं।

उन्होंने कहा कि इस घटना में 11 गाएं तथा 18 भिड़े भी बाढ़ की भेंट चढ़ गई है।

सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की पुन:बहाली का कार्य आरंभ कर दिया गया है। लारजी में भी एक पेयजल स्कीम को क्षति पहुंची है।

उन्होंने कहा कि किसी भी पर्यटक के जिले में कहीं फंसने की कोई सूचना नहीं है।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन कुल्लू इस आपदा के मद्देनजर पूरी तरह सतर्क है। राहत और बचाव कार्यों के लिए जिला प्रशासन की टीमें मुस्तैदी से क्रियाशील हैं। आवश्यकता अनुसार प्रभावित क्षेत्रों में सर्च और रेस्क्यू टीमें तुरंत भेजी गई हैं।

उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर तिरपाल, गद्दे व राशन किट तत्काल प्रदान की गई हैं।

उन्होंने बताया कि बंजार उपमंडल के होरनगाड़ क्षेत्र में फ्लैश फ्लड के कारण बंजार-बठाहर सड़क को आज बहाल कर दिया गया है।

उन्होंने आगामी दो दिनों के लिए मौसम विभाग द्वारा ऑरेंज अलर्ट बताए जाने के मध्य नजर नदी नालों के नजदीक न जाने के लिए अपील की है। उन्होंने सभी पर्यटकों से भी अगले दो दिनों इतिहास बताने तथा सुरक्षित स्थान से में रहने की अपील की है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed