118.67 करोड़ की परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहौल स्पीति को होगा बड़ा फायदा – किरेन रिजिजू
118.67 करोड़ की परियोजनाओं से हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहौल स्पीति को होगा बड़ा फायदा – किरेन रिजिजू
शिमला: केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने अपनी तीन दिवसीय दौरे की जानकारी देते हुए कहा कि केंद्र सरकार हिमाचल को काफी परियोजनाएं दे रही है पर हम मुख्यमंत्री को मिले हैं और उनसे राज्य सरकार का सहयोग मांगा है।
आने वाले दिनों में हम गांधी खेल मैदान, पूह, किन्नौर, हिमाचल प्रदेश में एनएमडीएफसी के खेल स्टेडियम के शिलान्यास और लाभार्थी संवाद एवं जागरूकता शिविर में भाग लें। किन्नौर में हम इन डोर मल्टीपरपज स्टेडियम बनाएंगे जिसकी लागत है 4.89 करोड़ होगी, इन डोर स्टेडियम ग्रास गाबो 4.80 करोड़, हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के काजा क्रिकेट ग्राउंड में उच्च ऊंचाई वाले खेल प्रशिक्षण केंद्र, आइस हॉकी रिंक और पवेलियन तथा खेल प्रशिक्षण केंद्र 73.77 करोड़, क्रिकेट ग्राउंड आउट डोर स्टेडियम 8.46 करोड़, हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले के केलांग कस्बे में एनएमडीएफसी की सीवरेज योजना की आधारशिला 26.75 करोड़ की लगत।
लाहौल स्पीति में इस प्रोजेक्ट से 1000 घरों को सीवरेज लाइन, 3.3 किलोमीटर के दायरे में पाइपलाइन और 50 नौकरियों का मौका मिलेगा। इन सभी परियोजनाओं को हम खेलो इंडिया फिट इंडिया मूवमेंट के साथ जुड़ेंगे।