गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का प्लेन क्रैश
गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का प्लेन क्रैश
गुजरात : गुजरात के अहमदाबाद में एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा हुआ।यहां बॉन्ड्री से टकराकर एयर इंडिया का पैसेंजर विमान AI 171 क्रैश हो गया। 242 यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। अहमदाबाद के मेघानीनगर इलाके के पास यह घटना हुई। टेकऑफ करने के वक्त यह विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान में 242 लोग संवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। बताया जा रहा है कि टेक ऑफ करते वक्त विमान का पिछला हिस्सा रन वे से टकरा गया था ।हादसे की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल विभाग की 7 गाड़ियां और एंबुलेंस भी हादसास्थल पर पहुंच गई हैं। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। NDRF की 2 टीमें भी बचाव अभियान में जुटी हैं। गुजरात स्टेट पुलिस कंट्रोल रूम ने विमान हादसे की पुष्टि कर दी है।
गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के बाद एनडीआरएफ की 90 जवानों की टीम घटनास्थल पर भेजी गई है । गांधी नगर से ये टीम भेजी गई है। इसके अलावा वडोदरा से भी टीमें भेजी गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नागरिक उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू से बात की। उन्होंने विमान दुर्घटना का जायजा लिया। मंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं। पीएम मोदी ने मंत्री से कहा है कि वे सभी आवश्यक सहायता तत्काल उपलब्ध कराएं और स्थिति के बारे में नियमित रूप से अपडेट रहें। सभी संबंधित एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास जारी हैं।
एयर इंडिया के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने भी विमान हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने कहा कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट 171 आज एक दुखद हादसे का शिकार हो गई। इस घटना से प्रभावित सभी लोगों और उनके परिवारों के लिए हमारी गहरी संवेदनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इस समय हमारा ध्यान उन सभी लोगों की मदद करने पर है जो इस हादसे में प्रभावित हुए हैं और उनके परिवारों को हर तरह की सहायता देने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी इमरजेंसी टीम घटनास्थल पर मौजूद है। जरूरतमंद लोगों को पूरी मदद दी जा रही है। जैसे ही हमें और सही जानकारी मिलेगी, हम आगे अपडेट देते रहेंगे। उन्होंने बताया कि हमने एक इमरजेंसी हेल्प सेंटर शुरू किया है ताकि जिन परिवारों को जानकारी चाहिए, उन्हें मदद मिल सके।