पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

मण्डी:  जोगिंद्रनगर में बेटे ने की पिता की हत्या..

मण्डी: उपमंडल जोगिंद्रनगर की द्रुब्बल पंचायत के द्रोबड़ा गांव में बेटे पर पिता की हत्या करने के आरोप लगे हैं। हत्या की घटना सोमवार देर शाम की है। आरोप है कि घर में बेटे और बहू के बीच झगड़ा चल रहा था। बीच बचाव के लिए जब पिता आए तो बेटे ने तैश में आकर बाप पर किसी नुकीली चीज से हमला कर दिया। घायल अवस्था में परिजन जब अस्पताल ले जा रहे थे तो रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। आरोपी की माता नागण देवी के बयान पर जोगिंद्रनगर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार घर में चल रहे भवन निर्माण कार्य की सामग्री को सोमवार को कुछ मजदूर ठिकाने लगाने के लिए पहुंचे थे। कार्य खत्म होने के बाद जब दावत परोसी जा रही थी तभी बेटे और बहू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जब बात मारपीट तक पहुंच गई तो पिता बीच बचाव करने पहुंचे। शिकायतकर्ता की माता का आरोप है कि इसी बीच बेटे ने बाप पर नुकीली चीज से हमला कर दिया। कुछ ही समय में उनकी मौत हो गई। जोगिंद्रनगर पुलिस ने इस मामले में चश्मदीद मां के बयान पर हत्या के आरोपी बेटे मुकेश को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शव का पोस्टमार्टम भी नेरचौक मेडिकल कॉलेज में करवाया गया है। मृतक की पहचान प्रताप निवासी द्रोबड़ा के रूप में हुई है। वह जल शक्ति विभाग से करीब एक साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे।

उधर, डीएसपी पधर देवराज ने बताया कि पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ा रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed