CM सुक्खू और डिप्टी सीएम अग्निहोत्री ने प्रो. बी.एस. कंवर के निधन पर जताया शोक

शिमला: मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू एवं उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने प्रो. बी.एस. कंवर (93) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रो. कंवर, आईएएस अधिकारी राकेश कंवर के पिता थे, जिनका सोमवार शाम को लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की ।

प्रो. बी.एस. कंवर जिला ऊना के निवासी थे और शिमला स्थित राजकीय महाविद्यालय, संजौली में राजनीति शास्त्र के प्रोफेसर रहे।

उनका अंतिम संस्कार 10 जून (मंगलवार) को प्रातः 11 बजे कनलोग शव गृह में किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed