हिमाचल: प्रदेश के सभी भागों में 11 जून तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 12 और 13 जून को मध्य व उच्च पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। वहीं अगले 4-5 दिनों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में तापमान में वृद्धि होने की संभावना है। 12 व 13 जून को भी मैदानों सहित मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मौसम साफ बना रहेगा परंतु इस दौरान अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों जिसमें किन्नौर, लाहुल-स्पीति, चंबा, सिरमौर व कुल्लू के ऊंचाई वाले क्षेत्र शामिल हैं में गर्जन के साथ बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।