एचआरटीसी में चालकों व परिचालकों के 1439 पद रिक्त, चयन प्रक्रिया जारी : परिवहन मंत्री

पंजाब में HRTC की बस पर फिर से हुआ हमला..

शिमला: पंजाब में हिमाचल रोडवेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचआरटीसी) की बस पर एक बार फिर हमला हुआ है। बाइक सवार तीन युवकों ने चलती बस पर पत्थर फैके  और फिर भाग गए घटना देर रात की है एचआरटीसी की यह बस कांगड़ा के चामुंडा देवी से उत्तर प्रदेश के वृंदावन जा रही थी बस की शुरुआत ही बुधवार को हुई थी और रास्ते में अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया फिलहाल, स्थानीय पुलिस को इस बारे में शिकायत नहीं मिली है

जानकारी के अनुसार, बुधवार रात 11 बजकर 3 मिनट की यह घटना है पंजाब के रोपड़ के नंगल के पास भानुपल्ली के पास तीन बाइक सवारों ने आगे से बस पर पत्थर बरसाए. इस दौरान बस के शीशे टूट गएहालांकि, गनीमत रही कि ड्राइवर और साथ बेठे युवक को चोट नहीं लगी

ऊना जिले के रहने वाल बस सवार अविनाश ठाकुर ने बताया कि वह चामुंडा से इस बस में सवार हुए थे और वृंदावन जा रहे थे उन्होंने बताया कि वह बस की फ्रंट सीट पर बैठे थे रात लगभग 11 बजे भानुपल्ली पहुंचे थे कि रॉन्ग साइड से आकर तीन बाइक सवार युवकों ने फ्रंट शीशे पर पत्थरबाजी की अहम बात है कि युवकों ने बाइक नहीं रोकी चलती बाइक से पत्थर बरसाए अविनाश बताते हैं कि इस दौरान करीब 200 मीटर आगे ड्राइवर ने बस को रोका और एचआरटीसी के अफसरों को जानकारी दी हालांकि, बस चलने वाली हालत में थी, इसलिए बस को आगे रवाना किया गया

सम्बंधित समाचार

Comments are closed