हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के परिणाम में सामने आई त्रुटि को स्वीकार करते हुए संशोधित परिणाम जारी करने का निर्णय लिया है। बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने मंगलवार को धर्मशाला में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दो दिन के भीतर अंग्रेजी विषय का नया परिणाम घोषित कर दिया जाएगा, जिसमें अधिकांश विद्यार्थियों के अंक बढ़ने की संभावना है।
विभिन्न शिक्षक संगठनों, निजी स्कूल संघ, अभिभावकों की ओर से अंग्रेजी विषय में कम अंक आने की शिकायतें मिलने के बाद बोर्ड यह फैसला लिया है। बोर्ड ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात भी कही है। अब न्यू उत्तर कुंजी से पेपर चेक करके डाटा जेनरेट किया जाएगा और अंग्रेजी विषय का संशोधित परिणाम शिक्षा बोर्ड घोषित करेगा।