ताज़ा समाचार

पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

बिलासपुर : जालपा मंदिर से लाखों के गहने व सामान चोरी

बिलासपुर : एम्स बिलासपुर के पास संगीरठी गांव स्थित प्रसिद्ध जालपा माता मंदिर में लाखों के गहने और सामान की चोरी हो गई। चोरी की वारदात को रविवार रात को अंजाम दिया गया। सुबह जब पुजारी मंदिर पहुंचे तो मंदिर के ताले टूटे हुए थे। चोरों ने माता की मूर्ति पर माैजूद सोने की बाली, चांदी का बड़ा छत्र, सोनी की आंखें, चांदी का मुकुट, टिका, सोने का हार चुरा लिए। इसके अलावा दानपात्र और सीसीटीवी का रिकॉर्ड रखने वाले कंप्यूटर को भी साथ ले गए। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर कार्रवाई कर रही है। जालपा माता जिले के हजारों लोगों की कुलजा मां है। इस मंदिर के रोजाना सैकड़ों श्रद्धालु माथा टेकने पहुंचते हैं। मंदिर के आसपास लोगों के घर भी हैं, लेकिन किसी को इस वारदात के बारे भनक तक नहीं लगी। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed