शिमला: विश्व पर्यावरण दिवस पर रा.व.मा. विद्यालय सरोग में ई-वेस्ट, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन एवं ईकोब्रिक निर्माण पर जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित
शिमला: विश्व पर्यावरण दिवस पर रा.व.मा. विद्यालय सरोग में ई-वेस्ट, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन एवं ईकोब्रिक निर्माण पर जागरूकता कार्यशालाएं आयोजित
शिमला: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरोग में ई-वेस्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, कचरा पृथक्करण (Waste Segregation) तथा सिंगल यूज़ प्लास्टिक से ईकोब्रिक निर्माण पर विशेष जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम ईको विज्ञान फाउंडेशन (Eco Vigyan Foundation) के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यशालाओं का संचालन फाउंडेशन के सदस्यों श्री श्रेय गुप्ता और श्री आशीष पलयाल द्वारा किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह बताया कि कैसे ई-वेस्ट (जैसे मोबाइल, बैटरियाँ, पुराने चार्जर आदि) और प्लास्टिक कचरे का सही ढंग से निपटान पर्यावरण संरक्षण के लिए ज़रूरी है। उन्होंने बच्चों को यह भी सिखाया कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक को कैसे ईकोब्रिक में बदला जा सकता है, जिससे उसे रचनात्मक रूप से उपयोग में लाया जा सके।
कार्यक्रम का आयोजन आगामी विश्व पर्यावरण दिवस (5 जून) की तैयारी के तहत किया गया था, ताकि छात्रों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया जा सके।
कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों ने इन कार्यशालाओं में भाग लिया। स्कूल परिसर में कचरे के पृथक्करण के लिए सूखा और गीला कचरा बिन्स भी स्थापित किए गए ताकि व्यवहारिक प्रशिक्षण और अनुप्रयोग सुनिश्चित किया जा सके।
विद्यालय की प्राचार्या एवं मार्गदर्शक शिक्षिका श्रीमती सारिका आहूजा ने ईको विज्ञान फाउंडेशन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चों को न केवल जानकारी देती हैं, बल्कि उनमें पर्यावरण के प्रति संवेदनशीलता और व्यवहारिक समझ भी विकसित करती हैं।
ईको विज्ञान फाउंडेशन द्वारा चलाया गया यह कार्यक्रम छात्रों में पर्यावरणीय चेतना फैलाने की दिशा में एक अहम कदम रहा।