हिमाचल: प्रदेश बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 83.16 फीसदी छात्र पास; ऊना की महक ने किया टॉप
हिमाचल: प्रदेश बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, 83.16 फीसदी छात्र पास; ऊना की महक ने किया टॉप
हिमाचल: प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने शनिवार को 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा की। इस बार परीक्षा का कुल पास प्रतिशत 83.16 प्रतिशत रहा है। परिणाम को कांगड़ा के जिला कलेक्टर और स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन हेमराज बैरवा और बोर्ड सचिव डॉ. विशाल शर्मा ने मिलकर जारी किया। 10वीं कक्षा के बाद 12वीं कक्षा में भी बेटियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और टॉप-10 मेरिट लिस्ट में 75 विद्यार्थियों ने जगह बनाई, जिनमें 61 छात्राएं और 14 छात्र शामिल हैं।
इस बार की परीक्षा में ऊना की महक ने टॉप किया है। महक ने सेंट टीडीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट, ऊना से 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं, दूसरे स्थान पर तीन विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से कब्जा किया। इनमें धौलाधार पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामनगर (धर्मशाला) की खुशी, भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की जाह्नवी ठाकुर, और सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल रैत की अंकिता शामिल हैं, जिन्होंने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।तीसरे स्थान पर 8 विद्यार्थियों ने 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। इनमें भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की कनिका, राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोटा की पलक ठाकुर, सनराइज पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलोह की नवनीत कौर, सेंट टीडीआर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गगरेट की कनक शर्मा, न्यू एरा स्कूल ऑफ साइंसेज छतरी के कृष लाहौरिया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चनौर की पायल शर्मा और भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की रिया रंगड़ा शामिल हैं।
मार्च महीने में हिमाचल प्रदेश में आयोजित 12वीं कक्षा की परीक्षा प्रदेश भर के 2,300 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। कुल 93,494 छात्रों ने नियमित और एसओएस श्रेणी के तहत परीक्षा दी थी। परीक्षा का आयोजन लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र को छोड़कर अन्य जिलों में 4 मार्च से हुआ था। हालांकि, चंबा जिले के एक स्कूल में 12वीं कक्षा के अंग्रेजी विषय के प्रश्नपत्र को 10वीं कक्षा की परीक्षा के दौरान खोलने के कारण बोर्ड को परीक्षा स्थगित करनी पड़ी थी, जिसके बाद इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया गया।
हिमाचल बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम को डिजिलॉकर पर अपलोड किया जाएगा। छात्रों को इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करना होगा या वे सीधे वेबसाइट digilocker.gov.in पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं। अकाउंट बनाने के बाद, होमपेज पर “एजुकेशन सेक्शन” में हिमाचल बोर्ड 12वीं रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा। यहां रोल नंबर और अन्य जरूरी जानकारी भरकर छात्रों का रिजल्ट देखा जा सकता है।