शिमला: पर्यटक उत्सव के तहत रिज मैदान पर चंबा के कलाकारों ने प्रस्तुति

18 जून को कुपवी के सांस्कृतिक दल देंगे गायन और वाद्य यंत्र वादन की प्रस्तुति 

शिमला: भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश एवं जिला प्रशासन शिमला के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पर्यटक उत्सव के तहत आज रिज मैदान स्थित ओपन थिएटर में जिला चंबा के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियां दी जिसमें मुख्यतः मुसादा गायन एवं गद्दी सांस्कृतिक दल द्वारा गद्दी जनजाति द्वारा किए जाने वाले नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया। इसके अतिरिक्त जय देवता बेंद्रा सांस्कृतिक दल कोटखाई के कलाकारों ने वाद्य यंत्र पर अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान स्थानीय लोगों के अतिरिक्त बाहर से आए हुए पर्यटकों ने भी इन मनमोहक प्रस्तुतियों का आनंद लिया और कुछ लोक कलाकारों के साथ मंच पर नाचते हुए भी दिखाई दिए। 

जिला भाषा अधिकारी अनिल हार्टा ने बताया की इस कार्यक्रम के तहत 18 जून रविवार को जिला शिमला के दूरदराज इलाके कुपवी के सांस्कृतिक दल अपनी गायन और वाद्य यंत्र वादन की प्रस्तुति देंगे। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed