चूड़धार शिरगुल देवता मंदिर के 1 मई से खुलेंगे कपाट

शिमला: चूड़धार में शिरगुल देवता मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए 1 मई से खुल जाएंगे। कपाट खुलने के बाद श्रद्धालु भगवान शंकर की भव्य प्रतिमा के दर्शन कर पाएंगे। मंदिर कमेटी के चेयरमैन एसडीएम चौपाल हेम चंद वर्मा ने कहा कि एक मई से यात्रा अधिकारिक तौर पर आरंभ हो जाएगी। उन्होंने प्रशासन को चूड़धार में यात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।  मंदिर के कपाट खुलने की अधिसूचना के बाद प्रशासन ने भी चूड़धार यात्रा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। सभी सराय भवनों एवं शौचालयों आदि की साफ-सफाई की जा रही है। चूड़ेश्वर सेवा समिति की ओर से हर साल 15 मई से चूड़धार पहुंचने वाले यात्रियों के लिए लंगर की व्यवस्था की जाती है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। एसडीएम हेम चंद वर्मा ने कहा कि यात्रा शुरू होने के बाद से चूड़धार में कमेटी की कैंटीन शुरू की जाएगी। इसमें यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था की जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed