पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में हिमाचल में जनाक्रोश; शिमला में हिंदू संगठनों ने किया प्रदर्शन

शिमला:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। जिससे पूरा देश आहत हैपहलगाम आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश हैवहीं, इस आतंकी हमले के विरोध में आज शिमला में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेतृत्व में विभिन्न हिंदू संगठनों ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कियाशिमला में हिंदू संगठनों ने आतंकवाद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन कियाइस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र सरकार से आतंकियों को करारा जवाब देने की मांग की

प्रदर्शन के दौरान हिंदू जागरण मंच के प्रांत संयोजक भरत भूषण शर्मा ने कहा कि यह हमला मानवता पर कलंक है। निहत्थे पर्यटकों पर गोलियां बरसाना एक कायराना हरकत है, जिससे देश के हिंदू समाज में गहरा रोष व्याप्त है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि वे पाकिस्तान को सख्त संदेश दें कि भारत पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टैंक पर सवार होकर पाकिस्तान की सीमा पर जाएं और इस्लामिक कट्टरपंथियों व आतंकवादियों को चेतावनी दें कि भारत की संप्रभुता से खेलने वालों को करारा जवाब मिलेगा।” प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए आतंकियों के खिलाफ त्वरित और निर्णायक कार्रवाई की मांग की तथा शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पहलगाम हमले के विरोध में हिमाचल में घुमारवी बाजार बंद रहा और  नन्हें बच्चों ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

वहीं कुल्लू में भाजपा से प्रभाती संजय टंडन ने हिमाचल प्रदेश में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए नरसंहार के विरोध में आक्रोश प्रदर्शन में सम्मिलित हुए। निर्दोष नागरिकों पर हुआ यह कायरतापूर्ण आतंकी हमला मानवता पर प्रहार है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता, टंडन ने शहीदों को विनम्र श्रद्धांजलि एवं आतंक के खिलाफ एकजुटता का संकल्प भी दिलाया।

टंडन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व के कारण जम्मू कश्मीर की अर्थव्यवस्था एवं पर्यटन कारोबार में भारी उछाल आया था, पर इस दुर्भाग्यपूर्ण आतंकवादी हमले ने जम्मू कश्मीर की आत्मा को हिला के रख दिया है। अभी मीडिया के माध्यम से पता लगा की जम्मू कश्मीर में आने वाले 12000 लोगों ने अपनी टिकट कैंसिल कर दी है।

उन्होंने कहा कि मीडिया में हमने देखा है, कश्मीर घाटी की आवाम में इस कायराना आतंकवादी हमले को लेकर जो गुस्सा है, जो नफरत है – वह यह बताने के लिए काफी है घाटी शांति, विकास और समृद्धि के पथ पर बढ़ चुकी है। देश की आंतरिक सुरक्षा और भी मजबूत हुई है। इसी कारण तो आतंकी और आतंक के आका बौखलाए हुए हैं। अभी हमें एकजुट होना चाहिए। हमें पीड़ित परिजनों के साथ खड़े होना चाहिए, उनका अपमान नहीं करना चाहिए। इस विषय पर किसी तरह की राजनीति नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जो ऐसा कर रहे हैं, वे जाने-अनजाने आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं और देश को बदनाम कर रहे हैं। पहलगाम में हिंदुओं पर हमला देश की एकता और अखंडता पर सीधा हमला है। ये समय एक राष्ट्र के रूप में हमें दुनिया को दिखाना चाहिए कि भारत न झुकेगा, न रुकेगा और भारत देश के दुश्मनों को ख़त्म करके रहेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed