शिमला: युवा कांग्रेस ने ED कार्यालय के बाहर किया प्रदर्शन..

शिमला: प्रदेश युवा कांग्रेस ने शनिवार को छोटा शिमला स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के सामने  कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में झूठा आरोपपत्र दायर करने के विरोध में धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका। प्रदेशाध्यक्ष छतर सिंह ठाकुर ने ईडी की आलोचना करते हुए कहा कि जिस मामले में उन्होंने आरोपपत्र दायर किया है, वह समझ से परे है। नेशनल हेराल्ड कांग्रेस के स्वामित्व का समाचारपत्र है और इसमें किसी भी प्रकार का कोई भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। छतर ठाकुर ने कहा कि आज राहुल गांधी देश के ज्वलंत मुद्दों मसलन बढ़ती बेरोजगारी व महंगाई के खिलाफ लोगों की आवाज उठा रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ राहुल गांधी बोलने की हिम्मत रखते हैं और यही कारण है कि केंद्र सरकार उनकी इस आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि ईडी भाजपा सरकार की कठपुतली बनकर रह गई है। भाजपा विपक्ष को निशाना बना रही है, जो लोकतंत्र के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। भाजपा बदले की भावना से उन पर करवाई कर रही है। कांग्रेस इससे डरने वाली नहीं है और देश की जनता सब देख रही है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed