शिमला: सिस्टर सीमा की पहली पुण्यतिथि पर मशोबरा में रक्तदान शिविर 20 को
शिमला: सिस्टर सीमा की पहली पुण्यतिथि पर मशोबरा में रक्तदान शिविर 20 को
शिमला: निस्वार्थ भावना से मरीजों की सेवा के लिए प्रसिद्ध सिस्टर सीमा सरस्वती की प्रथम पुण्यतिथि पर 20 अप्रैल को मशोबरा के राधाकृष्ण मंदिर में उमंग फाउंडेशन रक्तदान शिविर आयोजित करेगा। इंडियन नर्सिंग काउंसिल की निर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य और ट्रेंड नर्सेज एसोसिएशन ऑफ इंडिया की उपाध्यक्ष (उत्तर क्षेत्र) ज्योति वालिया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि होंगी।
उमंग फाउंडेशन के ट्रस्टी विनोद योगाचार्य के अनुसार मशोबरा की सनातन धर्म सभा और व्यापार मंडल भी रक्तदान शिविर में सहयोग कर रहे हैं। आईजीएमसी ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रह करेगी।
विनोद योगाचार्य ने कहा कि निस्वार्थ सेवा की प्रतिमूर्ति कही जाने वाली सिस्टर सीमा सरस्वती मरीजों के प्रति समर्पित नर्स थीं। उन्होंने शिमला के सिस्टर निवेदिता राजकीय नर्सिंग कॉलेज से डिग्री लेने के बाद रामपुर और शिमला के कमला नेहरू अस्पताल और आईजीएमसी अस्पताल में लंबे समय तक अपनी सेवाएं दीं।
एक वर्ष पूर्व 20 अप्रैल को आईजीएमसी में ड्यूटी देने के बाद शाम को मशोबरा में एक बस ने उन्हें टक्कर मार दी थी जिससे उनका निधन हो गया।
विनोद योगाचार्य ने कहा कि सिस्टर सीमा सरस्वती की स्मृति में रक्तदान शिविर लगाने का उद्देश्य उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ ही नर्सिंग प्रोफेशनल्स की निस्वार्थ सेवा भावना का सम्मान करना भी है।