अब हिमाचल सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी; सुरक्षा कड़ी

हिमाचल: प्रदेश के जिला मण्डी में बुधवार सुबह उस वक्त डीसी ऑफिस में अधिकारिक ईमेल आइडी पर ऑफिस को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल मिली। इस ईमेल को मंडी जिला प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से डीसी ऑफिस, एसपी ऑफिस और कोर्ट कॉम्पलेक्स को पूरी तरह से खाली करवा दिया। इसके बाद पूरे परिसर में तुरंत प्रभाव से सर्च आपरेशन शुरू कर दिया गया। दिन भर की जांच पड़ताल के बाद किसी भी तरह का कोई बम या अन्य संदिग्ध सामान बरामद नहीं हुआ है। वहीं, इसके बाद शिमला में हिमाचल प्रदेश सचिवालय की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। लोगों की चेकिंग के बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जा रहा है।

तमिलनाडु के नेता प्रतिपक्ष को जान से मारने की धमकी के साथ मुख्य सचिव कार्यालय शिमला और उपायुक्त मंडी कार्यालय को भी उड़ाने की ईमेल आने से हड़कंप मच गया। तहव्वुर राणा की ओर से मुख्य सचिव की ईमेल आईडी पर धमकी भेजी गई है। मुख्य सचिव और सीएम कार्यालय समेत पूरे सचिवालय की सुरक्षा कड़ी की गई। दिन भी राज्य सचिवालय में डॉग स्क्वायड और सीआईडी की कड़ी निगरानी रही। मेटल डिटेक्टर से तलाशी के बाद ही लोगों को सचिवालय जाने दिया गया। आने-जाने वालों की निगरानी कड़ी कर दी गई। गेट से अंदर आने वाले एक-एक व्यक्ति की तलाशी ली गई।

मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने बताया कि यह ईमेल उनकी ऑफिशियल आईडी पर आया है और इसमें साफ तौर पर मुख्य सचिव कार्यालय को उड़ाने की बात कही गई है। दूसरी ईमेल डीसी मंडी को की गई है। उन्होंने कहा कि धमकी देने वाला व्यक्ति यह क्यों सोच रहा है कि हिमाचल का मुख्य सचिव कार्यालय तमिलनाडु की राजनीति से जुड़ा हुआ है, यह बात समझ से बाहर है। इस मेल में मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा का नाम भी लिया गया है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। धमकी मिलने के बाद सचिवालय में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। हर व्यक्ति की जांच के बाद ही सचिवालय में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है। पूरे सचिवालय और मुख्य सचिव कार्यालय में सेनिटेशन और तलाशी अभियान चलाया गया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed