- मुख्यमंत्री ने नाहन क्षेत्र के मारकंडा नदी पर 6 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल की रखी आधारशिला
शिमला: मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज सिरमौर जिला के नाहन विधानसभा क्षेत्र के बनकलां-शंभुवाला सड़क पर मारकंडा नदी पर 6 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले पुल की आधारशिला रखी। इसके उपरांत उन्होंने बनकलां में एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही पंचायती राज संस्थानों के चुनाव होने वाले हैं। उन्होंने कहा कि वे चाहते है कि लोग अपने नेताओं को सर्व सहमति से चुनें। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थान ग्रामीण क्षेत्र के विकास के अग्रणी स्वयं सुशासन संस्थान है और निर्वाचित जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ स्वार्थी तत्व इस तरह की अफवाहें फैला रहें है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार कुछ दिनों की मेहमान है, परन्तु उनकी यह सोच पूरी तरह से गलत है और कांग्रेस सरकार अपना पूर्ण कार्यकाल पूरा करेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन द्वारा जिस पुल की आधारशिला आज यहां रखी गई, यह क्षेत्र के लोगों की लम्बे समय से चली आ रही मांग थी। उन्होंने कहा कि इस पुल व क्षेत्र के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को लाभ होगा। उन्होने कहा कि इस पुल का निर्माण निधारित समय के भीतर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अधिकांश जनसंख्या गांव में रहती है और प्रदेश सरकार सडक सुविधा में छुटे गांव को सडक से जोडने के प्रति वचनवद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 34000 किलोमिटर लम्बी सडकें हैं और अभी भी इस क्षेत्र में बहुत कुछ करने को बाकी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शि़क्षा के क्षेत्र में सराहनीय उपलब्धि प्राप्त की है और प्रदेश के दूर दराज व ग्रामीण क्षेत्रों में 94 से अधिक महाविद्यालय खोलें गए हैं, ताकि क्षेत्र की लडकियों को उनके घर द्वार पर उच्च शिक्षा सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि शिक्षा से मानव का सर्वागीण विकास सुनिशित होता है।
वीरभद्र सिंह ने कहा कि विकास एक सतत् प्रक्रीया है और हम सभी का दायित्व बनता है की हम अपनी समृद्ध संस्कृति व रीति रिवाजों के संरक्षण के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि संसकृति का संरक्षण सही मायनों में विकास का एक हिस्सा है, जिस के बिना प्रगति नहीं हो सकती।
मुख्यमंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार ने सिरमौर जिला के धोलाकुआं के लिए भारतीय प्रबंधन संस्थान स्वीकृत किया है। इस के अतिरिक्त नाहन के लिए मैडिकल कॉलेज स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अनेक प्रतिष्ठित संस्थान खोले जा रहें है जिस से विकास की नई राहें खुलेगी और युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे। उन्होंने राजकीय माध्यमिक पाठशाला बन कला-।। और राजकीय माध्यमिक पाठशाला बोलीयोन को उच्च पाठशाला में स्तोरोन्नत करने की घोषणा की।