शिमला: ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां हिमाचल दिवस
शिमला: ऐतिहासिक रिज मैदान पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 78 वां हिमाचल दिवस
जिला स्तरीय समारोह में अनिरुद्ध सिंह ने किया ध्वजारोहण
शिमला: जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह आज ऐतिहासिक रिज मैदान पर पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। जनता को 78वें हिमाचल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि नशे को रोकने के लिए प्रदेश सरकार गंभीर कदम उठा रही है। सत्ता में आते ही वर्तमान प्रदेश सरकार ने पीआईटी एनडीपीएस एक्ट को लागू किया है। इस कानून के लागू होने के बाद ऐसे लोगों की गिरफ्तारी हुई जो बार-बार नशे के काले कारोबार में शामिल थे। इसके अतिरिक्त, सरकार ने नशे के पीड़ित और अपराधियों में अंतर करने के लिए एचपी एंटी ड्रग एक्ट विधानसभा से पास किया है जिसके माध्यम से नशे के दलदल में फंसे व्यक्तियों को फिर से समाज की मुख्यधारा में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा रहे है। उन्होंने कहा कि नशीले पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए स्पेशल टास्क फाॅर्स भी बनाई जा रही है। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि हिमाचल में संगठित अपराध की घटनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने आर्गेनाइज्ड क्राइम कंट्रोल एक्ट भी पास कर दिया है।कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को समृद्ध और आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मज़बूती प्रदान कर रही है। इसी के दृष्टिगत प्रदेश में पहली बार दूध, प्राकृतिक खेती से उगाए गेहू, मक्की और हल्दी के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया गया है। इसी प्रकार, पंजीकृत दूध समितियों को सुदृढ़ करने के लिए इन्हें मिलने वाली ट्रांसपोर्ट सब्सिडी को डेड़ रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 3 रुपये प्रति लीटर करने का फैसला किया है।
भव्य परेड का आयोजन
हिमाचल दिवस की परेड का नेतृत्व परेड कमाण्डर एस आई जयदेव सिंह एसएचओ पुलिस थाना रामपुर ने किया। परेड में हिमाचल प्रदेश पुलिस (पुरुष), हिमाचल प्रदेश पुलिस (महिला), हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक टुकड़ी (पुरूष), हिमाचल प्रदेश गृह रक्षक टुकड़ी (महिला), हिमाचल प्रदेश यातायात पुलिस तथा हिमाचल प्रदेश पुलिस ब्रास बैंड एवं गृह रक्षक बैंड की टुकड़ियों ने भाग लिया।
स्कूलों के छात्रों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
संभोता तीबतन स्कूल छोटा शिमला के छात्रों ने जिला लाहौल स्पीति का गरशोनदा नृत्य, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शोघी की छात्राओं ने जिला सोलन का गिद्दा, पी एम केंद्रीय विद्यालय जाखू हिल्स, शिमला की छात्राओं ने पंजाबी गिद्धा, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पोर्टमोर की छात्राओं ने जिला मण्डी का लोक नृत्य लुड्डी और पी एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग के छात्रों ने जिला शिमला की नाटी की शानदार प्रस्तुति दी जिसकी सभी ने सराहना की।
मुख्यातिथि ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले स्कूल किये सम्मानित
जिला स्तरीय हिमाचल दिवस समारोह के मुख्यातिथि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने समारोह में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले स्कूलों को 5-5 हजार प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया।