कंगना रनौत के मनाली वाले घर का बिजली बिल 1 लाख रुपये! बिजली बोर्ड ने स्पष्ट किया- यह कहना पूरी तरह गलत और भ्रामक बिल एक माह का

हिमाचल:  प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड ने प्रिंट और इलैक्ट्रानिक मीडिया में आ रहे मंडी की सांसद सुश्री कंगना रनौत के मनाली स्थित आवास के बिजली बिल से सम्बन्धित समाचारों के बारे में स्पष्ट किया है कि मनाली विद्युत उप-मंडल के अन्र्तगत सुश्री कंगना रनौत के नाम पर उनके आवास सिमसा गांव में घरेलू उपभोक्ता संख्या 100000838073 का बिजली कनेक्शन रजिस्टर्ड है। वर्तमान में उनके इस सिमसा स्थित आवास का उनके द्वारा दो महीने की बकाया विद्युत खपत का बिजली बिल कुल 90 हजार 384 रूपए पूरी तरह उनके द्वारा दो महिनों के दौरान विद्युत खपत का है। यह कहना पूरी तरह गलत और भ्रामक है कि यह बिल एक माह का है। सुश्री कंगना रनौत जी द्वारा 22 मार्च, 2025 को जारी किए गए बिजली बिल में उनका पिछले बिलों का भुगतान जोकि 32 हजार 287 रूपए भी शामिल है इस तरह से उनका मार्च में जारी किया गया बिल पिछले बकाया सहित कुल 90 हजार 384 रूपए का बनता है। यहां यह स्पष्ट किया जाता है कि उनके आवास का कनेक्टिड लोड 94.82 किलोवाट है जोकि एक सामान्य आवास के विद्युत लोड से 1500 प्रतिशत अधिक है। उनके द्वारा प्रथम चरण में अक्तूबर से दिसम्बर तक के बिजली बिलों का भुगतान समय पर नहीं किया गया और इसी तरह जनवरी तथा फरवरी माह के बिजली बिल भी समय पर नहीं दिए गए, जो कि क्रमशः दिसम्बर माह की बिजली खपत 6,000 युनिट में बकाया लगभग 31,367 रूपए था और फरवरी माह की बिजली खपत 9,000 युनिट का 58,096 रूपए बिजली बिलों को समय पर न देने के कारण देरी सर्चाज सहित था। यहां यह बात गौरतलब है कि सुश्री कंगना रनौत जी के आवास का अक्तूबर, नवम्बर तथा दिसम्बर माह 2024 का बिजली बिल 82,061 रूपए था जिसका भुगतान भी सुश्री कंगना रनौत जी द्वारा 16 जनवरी 2025 को किया किया गया। यह भी स्पष्ट किया जाता है कि सुश्री कंगना रनौत जी द्वारा मासिक बिलों का भुगतान हर बार असमय किया जा रहा है। जनवरी तथा फरवरी के बिजली बिलों का भुगतान 28 मार्च 2025 को किया गया है जिसकी कुल खपत 14,000 युनिट थी। इस तरह यह स्पष्ट हो जाता है कि सुश्री कंगना रनौत जी की मासिक खपत औसत रूप से 5,000 युनिट से लेकर 9,000 युनिट तक बहुत अधिक है। यहां यह भी स्पष्ट किया जाता है कि सुश्री कंगना रनौत जी के द्वारा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा बिजली बिलों पर दी जाने वाली सब्सिडी भी लगातार ली जा रही है। इस तरह फरवरी 2025, माह के बिल में सुश्री कंगना रनौत जी ने 700 रूपए मासिक बिजली बिल पर सब्सिडी के तौर पर प्राप्त भी किए हैं।
बोर्ड ने प्रदेश के सभी विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि सभी विद्युत उपभोक्ता समय पर अपने बिजली बिलों का भुगतान करें जिससे विद्युत उपभोक्ता को इस कारण आने वाले बिजली बिलों को लेकर किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे। समय पर बिजली बिलों के भुगतान से विद्युत उपभोक्ता और बिजली बोर्ड के कर्मचारियों दोनों के समय में बचत होती है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed