हिमाचल: प्रदेश के तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर
हिमाचल: प्रदेश के तीनों निर्दलीय विधायकों के इस्तीफे मंजूर
हिमाचल: प्रदेश विधानसभा स्पीकर ने 3 निर्दलीय विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। पत्रकारों से बातचीत में विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया ने कहा कि तीन आजाद विधायकों का इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है।देरी के सवाल पर स्पीकर ने कहा कि इस्तीफा स्वीकर करने की एक प्रक्रिया होती है। उधर, निर्दलियों के इस्तीफे स्वीकार होने के बाद अब देहरा, नालागढ़ और हमीरपुर विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे। इसके साथ ही अब सदन की सदस्य संख्या घटकर 59 रह गई है। कांग्रेस के पास 34 विधायक हैं, भाजपा के पास 25, जबकि छह विधानसभा उपचुनावों के नतीजे आने बाकी हैं। गौर हो कि तीनों विधायक इस्तीफा देने के अगले ही दिन 23 मार्च को भाजपा में शामिल हो गए थे।